है परेशां आज फिर दिल, माजरा कोई तो है
उलझनों की धुंध है पर रास्ता कोई तो है
पत्थरों के इस शहर में बुत बना हर आदमी है
हैं यकीं फिर भी मुझे यंहा जानता कोई तो है
दे गया जो हर तजुर्बा अपने सफर का है मुझे
हो ना हो उस रहनुमा से वास्ता कोई तो है..
इन्टरनेट पर यंहा वंहा भटकते हुए... कभी कभी कुछ कविताये. कुछ छंद .. कुछ शायरियां जो भी पसदं आई.. या कुछ किताबो या किसी से सुनी हुयी.. जो भी पसंद आई.. उनका एक संकलन है यंहा.. ताकि आप सभी इसे पढ़ सके.. और इन प्यारी पंक्तियों का रस ले सके..
है परेशां आज फिर दिल, माजरा कोई तो है
उलझनों की धुंध है पर रास्ता कोई तो है
पत्थरों के इस शहर में बुत बना हर आदमी है
हैं यकीं फिर भी मुझे यंहा जानता कोई तो है
दे गया जो हर तजुर्बा अपने सफर का है मुझे
हो ना हो उस रहनुमा से वास्ता कोई तो है..
6 comments:
so beatifull!!! amazing!!!
दे गया जो हर तजुर्बा अपने सफर का है मुझे
हो ना हो उस रहनुमा से वास्ता कोई तो है..
I am stunned. No words to praise these lines.
पत्थरों के इस शहर में बुत बना हर आदमी है
हैं यकीं फिर भी मुझे यंहा जानता कोई तो है
बेहतरीन शेर...........
अच्छा अंदाज़ आपके कहने का
दे गया जो हर तजुर्बा अपने सफर का है मुझे
हो ना हो उस रहनुमा से वास्ता कोई तो है..
बहुत खूब.....!!
साहित्यिका जी ये तीनो शे'र लाजवाब हैं ....बस किसी ग़ज़ल गुरु के सानिध्य में कुछ दिन बिताएं ......!!
bahut achchha likha hai .thodi si durust ho jaaye to char chaand lag jaaye.
ek sher durust karne ki gustaakhi kar rahaa hoon agar bura na lage -
पत्थरों के इस शहर में बुत बना हर आदमी ,
पर यकीं फिर भी मुझे यंहा जानता कोई तो है.
jahaan tak mujhe lagtaa hai pahle misre main hai ki koi zaroorat nahi hai.
pataa nahi aapne ghazal poori kyon nahi ki ?
दे गया हर तजुर्बा अपने सफर का जो मुझे,
हो ना हो उस रहनुमा से वास्ता कोई तो है.
is sher ko bhi aise kahaa ja saktaa hai .
meri maaniye to is ghazal ko poora keejiye
beautiful !
Post a Comment